Shayari – Wondering ways to download Hindi Shayari in online sites for free? Well, you’ll get an ample number of options by visiting our site . However, not every online websites enable free and straightforward download of the photographs. In this respect, you can trust us and check out the Love Hindi Shayari Pics Photo Wallpaper that are available in our site.
You can select beautiful Hindi Shayari Wallpaper Download with humorous quotes written thereon that can be apt to make others smile. After from this, you will be able to easily download the photo on your device and obtain it set for your Whatsapp, Facebook or Instagram display photo.
Shayari Images
अब तो वो मुझे भूल गई होगी
इतने दिनों तक कोई
खफा नहीं रहता
Beautiful Love Shayari Collection 2021
खामोस थी राते दिन भी खामोश था
मंजिल थी नज़दीक पर कहा होश था
लूट गई हम दोनों की दुनिया आखों के
सामने वो भी वो भी खामोस थी और में भी
खामोस था
Khamos Thi Raate Din Bhi Khamos Tha
Manjil thi Najdik Par Kaha Hos Tha
Lut Gai Saari Duniya Aaakhi Ke Saamne
Me Wo Bhi Khamos Tha or Me Bhi Kahmos Tha
Hindi Shayari Images for Girls & Boys
तुम्हारी यादों में कुछ ऐसा नशा सा है
जब भी आती है कुछ और याद ही नहीं
रहता
Tumhari Yaado me Kuch Aisa Nasa Sa Hai
Jab Bhi Aati Hai Kuch or Yaad Hi Nahi Rahata
List Of Beautiful Hindi Shayari Images
मोहब्बत मुझे भी हो गया था
वो तो बस कह की चली है
और मेरी तो इंतज़ार में गई
Mohabat Mujhe bhi Ho Gya Tha
wo to Bas Kah Ke Chali Gai hai
Meri to Intzaar Me Gai Hai
Hindi Shayari
नज़र का धोखा था प्यार तो
था ही नहीं
उनको क्या पता
दिल टूटने पे कितना
दर्द होता है
Nazar Ka Dhokha Tha Pyaar to
Tha HI Nahi
Unke Kya pata
Dard Kitna Hota Hai
जब भी देखता हूँ उसको सब कुछ भूल जाता हूं मैं
डूबकर आंखों में उसकी जुल्फ में खो जाता हूं मैं
रो- रो के मर जाएंगे उसके आशियाने में हम
गर याद कभी आ जाए तो दो आंसू बहा लेना
इस अदा से ना देखो कहीं मदहोश ना हो जाएं
पानी में ना उतरो कहीं आग पानी में न लग जाए
अब ना जाने दूंगा उसे थाम लूंगा उसका आंचल
सामने उसको बिठाकर रोक दूंगा दिल की हलचल
देखकर हमको किताब के मुंह छुपा बैठे हैं
उन्हें खुद नहीं मालूम कि वे क्या कर बैठे हैं
चुराकर दिल तो मेरा वो बेखबर से बैठे हैं
मिलाते नहीं नजर हमसे वो छत पर आन बैठे हैं
इश्क़ में आंसुओ के तार गले के हार होते हैं
उन्हें कब चैन आता है जो इश्क़ के बीमार होते हैं
नजरों में चढ़ गई है वो दिल पर छा गई है मेरे
छुपते छुपाते भी आखिर सामने आ गई है मेरे
इधर उनको याद किया उधर वह सामने आ गए
देखते ही देखते ही दिल पर हमारे छा गए
आंख से आंख लगी ,लोगों ने बदनाम किया ‘
लोगों को बकने दिया ,हमने घुसके अपना काम किया
किस सोच में डूबे हो ख्याल हमारा भी के लो
कुछ और नहीं तो थोड़ा सा प्यार ही कर लो
तेरी उड़ती हुई जुल्फों को देखकर दिल मचल जाता है
जब तू मेरे करीब होती है तो कदम बहक जाता है
कई जलजले देखे हैं हमने प्यार में
ना जाने कब से खड़े हैं तेरे इंतजार में
खुदा की देखो यह कैसी है कुदरत
उनको देखे हुए हो गई एक मुद्द्त
गर दुनियां में है इस चीज तो वो प्यार है
टूटें हुए दिलों को ढूंढों तो वो भी हजार हैं
वो पास होते हुए भी दूर खड़े हैं पकड़ा हमें डायरी
वो बोले रहे हैं मुहं से हम लिख रहे हैं शायरी
टूटते अगर खिजां में तो कुछ बात ही न थी
हमको तो रंज है की लुटे है बहार में
क्या भला मुझको परखने का नतीजा निकला
जख्में दिल आपकी नजरों से भी गहरा निकला
इतनी बेदर्दी से दिल को मेरे वो तोड़ देगी
ये मालूम न था मुझे अकेला वो छोड़ देगी
ये मेरे मासूम दिल तू तन्हाई से प्यार कर ले
बेवफा भी अब वफ़ा का साथ छोड़ देगी
तुम हो या तुम्हारा साया है जो मेरे संग चला आया है
ख्वाब है या हकीकत है क्या समझूं दिल समझ न पाया है
ना कह सको तो आंखें झुका लेना
हम समझ जाएगें तुम कुछ ना कहना
कभी मोहब्बत करो तो हम से करना
दिल की बात जुबां पर आये तो हम से कहना
कभी मोहब्बत करो तो हम से करना
दिल की बात जुबां पर आये तो हम से कहना
गर तूने प्यार को ठुकरा दिया कफ़न से मोहब्बत कर लेंगे सनम
अपनी अर्थी को सजा के फूलों से तेरी डोली से पास से गुजर लेंगे हम
आज दिल बहुत उदास है न जाने किसकी आस है
करीब आ जाओ मेरे शायद तुम्हारी ही प्यास है
कभी भूलकर भी नैन न लड़ना किसी के गम में इन्हें न रुलाना
गर कभी किसी से अटक जाये नैन उन नैनों के सहारे दिल न लगाना
देख के आइने में अपने को अपने आप से शरमाती हो
अपने हुस्न पैट तुम खुद-ब- खुद इतराती हो
दिल के आइने में जब तेरी तस्वीर ही बसा ली
फिर मुझको देखकर तूने सूरत क्यों छिपा ली
करदे करम तू मुझपे अपनी निगाहों के
अपना बना ले मुझको ले ले तू बांहों में
कभी तेरी जुल्फें जब उड़ती है हवाओं में
तभी मेरा दिल भटकता है फिजाओं में
तेरी जुल्फों के साये में ना जाने कब शाम हो गई
तुझसे जो जुदा हुए तो ये शाम वीरान हो गई
पैर तले एक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे
चलने वाले संभल के चलना हम भी तो कभी इंसान थे
उनके देखने से जो आ जाती है मुंह पर रौनक
वो समझते हैं बीमार का हाल अच्छा है
पहले पहले जब तुझको देखा क्या जाने क्या आई मन में
उपवन क्यारी ऐसी महकी फूल खिले हों जैसे वन में
स्याही को तुम यूं ही बर्बाद मत करना
अपनी महबूबा को खत में याद करना
तपन सूरज में होती है तपना गर्मी तो पड़ता है
मोहब्बत आँखे करती है तड़पना दिल को पड़ता है
बचता हूं कुचये हसीना की हवा खाने से
फायदा क्या है दबी आग को भड़काने से
पत्र लिख रहीं हूँ लहू के रंगों से
इसका जवाब देना तुम दिल की उमंगों से
राही इन हसीन नजरों में खो जाता है
पत्र तेरा आने पर दिल बाग-बाग हो जाता है
जब मुलाकात नहीं हो सकती , प्यार की बात नहीं हो सकती
हो सकता है कभी दिन सुख का , चैन की रात नहीं हो सकती
दिल की बातें तुम अपने सीने में छुपा के रखना
पत्र लिखूं तब तुम कुछ प्यार की बातें लिखना
गीतों तो बयान संगीत के सात सुरों से मिलकर
दिल के गम को भगाया तेरे पत्र के शब्दों ने सजकर
काश मैं पानी का घड़ा होता तो पानी से भरा होता
तेरी कमर से लगकर तेरे सीने से दबा होता
जब भी अकेला तुमको पता हूं ना जाने क्या हो जाता है
अपनी क्या बताऊं , दिल भी न जाने कहां खो जाता है
खिलते हुए फूलों को देखकर तेरी याद बहुत आती है
शील ए दिल हो जाता है बेचैन , जबरात काफी बीत जाती है
बासता कभी पैमाने सुराही से न हुआ
कुछ फायदा कोयल की भी कुक से हुआ
तितलियां फूलों के बिच हरदम गुनगुनाती है
पत्र में लिखी बातें मुझे मिलने को तडपाती है
बहारों की बातें किसी गुलशन से सीखी जाती है
दिल की बातें बस पत्रों में लिखी जाती है
हर बार उठती है दिल में उमंग , जब भी देखता हूं मैं
जैसे सागर में उठती है तरंग , जब भी कंकर फेंकता हूं मैं
आँखों से निकली अश्कों को मैं स्याही बनता हूँ
दिल के कलम से मैं इस खत को लिखता हूँ
तेरे हुस्न के जादू से जब दिल बेकरार हो जाता है
तेरी इस तस्वीर को मैं हर पल देखा करता हूँ
अगर तू साथ है मेरे तो दिल आबाद है मेरा
तू कह दे बाप से जाकर यही दामाद है तेरा
सूरत का तलबगार नौकर हु चाह का
घायल पड़ा हूँ उसी तिरछी निगाह का
ऐ गोरी तू भी एक कमाल की चीज है
तेरे सामने दुनियां की हर चीज नाचीज है
इतना भी नहीं मालूम तुझे की तू होने लगी जवान
कब ताक अकेली रहेगी अपने आशिक़ को पहचान
दे दो हाथ मेरे हाथ में ये छूटने न पाए
मिला लो दिल इस तरह फिर टूटने न पाए
किस तरह से उतारूँ आरती बोलो तुम्हारी
में पुजारी प्यार का हूँ रूप का कायल नहीं
सह्रदय हूँ घायलों के प्रति मगर घायल नहीं
दूधिया सी चाँदनी के पाँव की पायल नहीं
चले जाते हो किधर मुड़कर के तो देखो
मैं भी तुम्हारे लिए बैठी हूँ जरा मुस्कुरा के देखो
हजारों राहें मिली और हजारों राहकर
फिर उम्मीद को मंजिलों के निशानी न मिली
किससे पूछूं मैं बताएगा मुझे कौन यहाँ
मेरी मंजिल है कहाँ मेरा ठिकाना है कहाँ
सभी ने फूलों को चाहा बहारों को नवाजा है
सुलगती शाखा पर खारों का किसने हाल पूछा है
गगन के टूटते तारों का किसने हाल पूछा है
जहाँ में दर्द के मारों का किसने हाल पूछा है
मैं वाे दरिया हूँ जिसे कोई खाली न मिली
मैं वाे शमां हूँ जिसे रात सुहानी न मिली
जल्दी इतनी क्यों है प्रीतम तुम्हें कहाँ जाना है
दो झण यहाँ रुक जाओ दिलवर यह मेरी फरियाद है
दिल में बसे है आप मेरे नैन के काजल बने हैं
सौगन्ध अल्लाह पाक की हम जोश में पागल बने हैं
ढूंढ़ता हूं तुझेको पर तूम नजर नहीं आती
कहां-कहां रहती हो तुम ये बता जाती नहीं
मेरे सामने महफ़िल में आये बैठे हैं अपने हाथों में मेरा दिल दबाए बैठे है
जब हमने पूछा की क्या है हाथों में, बहाना बना दिया की मेंहंदी लगाए बैठे है
सौ नाज और नखरे तेरे सहा करूँगा
माँगेगी जान गर तू वह भी फ़िदा करूँगा
प्रेम ही भगवान है जगत में जिसका नाम है
दुस्टों के पाप से अब प्रेम ही बदनाम है
ये कैसी उम्मीद सी आती है शाम के बाद, तेरा नाम भी आता है मेरे नाम के बाद
इसी को सलामें इश्क़ कहते हैं मेरी जान, तुमने नजरें झुका ली मेरे सलाम के बाद
लाख परदों पर तुम्हें दुनियां ने छिपा रखा है चंद परदों में तुमने खुद को छिपा रखा है
ये-छुपाने वाले ये भी छुपाकर रखना हमने तुम्हें अपने दिल में छिपा कर रखा है
ज्ञान प्राप्त होता है ठोकर खाने के बाद
पुत्र प्राप्त होता है शादी होने के बाद
ये सब कहने की बातें है की उनको छोड़ बैठे हैं
जब आँखें चार होती है मोहब्बत आ ही जाती है
आ मेरे जाने जिगर एक बात आपको कहते है
गैर से दिल न लगाना यह आपको कहते है
संमरमर के टुकड़ों से बन गया यह महल
तेरा खत मिलते ही दिल मेरा गया बहल
गर राह में कोई फूल मिले तो उसे पैरों से कुचलना
प्यार किया है तुमने उसे नफरत में न बदलना
तेरे इन्तजार में हम दरवाजे से झांका करते है
जब कोई आहत होती है हम दौड़ के भागा करते है
गर मरुँ तो कंधा तुम भी लगा लेना
कोई पूछे कैसे मरा मजबूरी मोहब्बत बता देना
मैंने देखा पलट के तो हुस्ने यार शरमा गया
हाथ बढ़ाया मैंने तो बांहों में मेरी समा गया
आह वो दिल की तू बेकल था मेरे वास्ते
हाय दो रात की तू बेताब था मेरे वास्ते
खिलौना शीशे का एक चोट से टूट जाता है
दो दिलों का प्यार कभी धोखे से टूट जाता है
आई थी परी मिलन को दरियाब घट आई
मोती पलंग बिछा के नसीबा पलट आई
फिजाओं में कलियाँ बहारों के लिए खिलती है
दिल से चाहने वाले बड़ी मुश्किल से मिलते है
कल ख्वाब में देखा था इक चांद सा है चेहरा
पूछेंगे तो कह दूंगा वो आप से मिलता है चेहरा
वाे मेरी गली से गुजरे मेरा हल तक न पूछा
वाे दूर जाकर रोए कैसे यकीन कर लूं
गुल को फूल पसन्द है फूल को गुल पसंद है
किसी को कुछ पसन्द है मुझको तू पसंद है
किस्मत मेरी अछि थी जनाब
वरना आप मुझे नहीं मिलते
एक रात रोशन दिया उठा लाया
सारे सेहर में दवा उठा लाया
दिल से निकली बातों को मैं खत में बयान करती हूँ
रातों की तनहाई में अब तुझको याद करती हूँ
नजर से नजर मिलती है जब नजरों से प्यार कहलाता है
दिल से दिल जब मिलता है तो दिल बेकरार होता है
इतना ना करो गुरुर अपने हुस्न पर मेरे हुजूर
शिल भी है कुछ चीज सोच लेना इतना जरूर
खुदा की है मेहरबानी की हम पर आ गई जवानी
मुहब्बत करके अब हम लिखेंगे अपनी प्रेम कहानी
कब तक संभालूं दिल -ए -नादां को
हर बार जा अटकता है तेरे ही ख्यालों में
दम लबों पर था दिले जार के घबराने से
आ गई जान में जान आपके आ जाने से
देर से मुलाकात हुई है
दूर तक चलना साथ मेरे
किसी के दिल की हकीकट किसी को क्या मालूम
उठाई हमने मुसीबत किसी को क्या मालूम
एहसास की जुबां बन गये
तुम तो मेरी जान बन गये
नींद चुराने वाले पूछते हैं कैसे हो
देखो मेरे महबूब इतने बे रहम हैं
बेखयाली में भी तेरा ही ख्याल आये
क्यों बिछड़ना है जरूरी ये सवाल आये
तेरी एक अदा ने क्या किया
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
जिद पे आकर उनसे रिश्ता तोड़ दिया
पीछे मुड़ कर देखा तो बहुत अकेला था
मोहब्बत तो सिद्दत से की जाती है
और हमभी मोहब्बत सिद्दत से करते हैं
अपना हाल नहीं बताते हो
मोहब्बत छोड़ दी क्या तुमने
अक्सर वही लोग हमें तकलीफ देते है
जिनसे हमें कोई उम्मीद नहीं होती
मेरी छोटी सी जिंदगी है
और सबसे खास तुम हो
तुझे देखना तझे सोचना इसके
अलावा कोई काम नहीं मेरे पास
चेहरे पर हसी तो बस दिखावा है
दिल में बहुत जख्म है मेरे
तुमसे रिश्ता रखने के बाद
नींद से रिश्ता तोड़ दिया हमने
एक मेरी जान है जो मेरी
जान पर ही कुर्बान है
शाम हो या सुबह तुझे हर
वक्त सोचना लगा रहता है
चाहने वाले बहुत मिलेंगे पर जो
तुम्हारी कदर भी करे वही सही है
तुम चैन हो करार हो
मेरा इश्क हो मेरा प्यार हो
सादी उसी से करो जिसे तुम
बेपनाह मोहब्बत करते हो
तुम मेरे हो हमेसा मेरे ही रहना
किसी और के होने की इजाजत नहीं
तुम जो इतने खुबसूरत हो
भाड़ में जाओ कौन से मेरे हो
तेरा ये मासूम चेहरा जो
हर वक्त दीवाना करता है
सुबह हो या शाम
तुझे सोचना यही काम
ये जो मोहब्बत होती है
बड़े मोहब्बत से होती है
तुझे सोचु तुझे चहुँ
बस यही काम है मेरा
गलती मेरी थी जो मैंने तुम्हे
खुद से जादा मोहब्बत की
प्रेम की अब खुदाई देख ली
एक वफा की बेवफाई देख ली
दुनिया में तेरे लिए अब कोई ख़ुशी नहीं
जीने को जी रहे हैं मगर ये जिंदगी नहीं
मेरे खामोशियों में खोया हुआ तूफान है
दिल दुख में है पर होठो पे मुस्कान है
तुम दिल का राज कहाँ तक छुपाओगे
कभी तो मुझसे मिलने आओगे
किस्मत ने क्या चाल चली
जिसे चाह वो मिला ही नही
क्या क्या ख्वाब देखे थे इस दिल ने
मुफ्त हुआ बदनाम तेरी महफ़िल में
देखे थे इन निगाहों ने सपने प्यार के
किस्मत ने दर्द भर दिया बदले प्यार के
तेरे लिए मेरे दिल तेरी याद है जहां
तरपाकर मुझको जालिम तू छिप गया कहाँ
मुकाबला कर लिया है प्यार भी करेंगे
दिल की दुनिया में हम नाम भी करेंगे
दिल ही ऐसा मिला है हमको नसीब से
पहले न देखे बिना तुझको करीब से
जो भी गम मिलता सिने से लगा लेते हैं
दी की आग को अश्को से बुझा लेते हैं
बिगड़ना है तुमसे मिल कर क्या करें हम
गम जमाने से मिला सिकवा क्यों करें हम
जख्मे दिल जख्में जिगर तेरी नज़र कर गयी
तेरी एक खता इस दिल में घर कर गयी
दुनिया को मंजूर नहीं कोई मंजिल मुझे मिले
किस्मत को मंजूर नहीं की तू मुझे मिले
ले लिया दिल हमारा प्यार की बाते करके
अब क्यों तड़पते हो तुम हमको दूर करके
आँखों में प्यार है दिल में बरसात है
तेरे लिए सजनी मुझको तेरा इन्तेजार है
संभालो होस की दरिया का गहरा पानी है
अभी तो प्यार की दुनिया तुम्हे बसानी है
गैरो का साया अपने उपर पड़ने न देंगे
कुछ न कर सके तो जान ही दे देंगे
न चाहे अपने तो गैरो से दिल बहला लेंगे
न मिले फूल तो काटों को गले लगा लेंगे
रात कितनी बार पि मुझको याद नहीं
बस इतना यद् है की प्यास बुझी नहीं
जो दिल को तसल्ली दे वो सजा उठा लाओ
दम घुटने के पहले ही आवाज उठा लाओ
सागर में पानी है गागर में न भरा जाए
दिल में जो बात है वो खत में न लिखी जाये
मुकाबला हमसे करो और किसी से नहीं
दिल भी हमही को दो और किसी को नहीं
ठोकर खा कर भी चल रहे हैं हम
न ही मंजिल की तमन्ना बताये कोई क्या करें हम
सुबह से लेकर शाम तक सोचते रहना
यही पुरे दिन का काम है मेरा
हमारा है क्या तुम तो दीवाना ठहरे
सोचो किसलिए वो बैठे तो बैठे
दिल की तमन्ना थी कोई तो हो सहारा
किस्मत को मंजूर यही रहूँ मै बे सहारा
जितने बेताब थे हम मिलने को उमर उमर भर के लिए
उतने ही किस्मत ने जुदा कर दिया हमेसा के लिए
आपने जब से दिल पे इनायत की है
हमें आपसे मोहब्बत हो गयी है
ना आने का बहाना है न मिलने का ठिकाना है
चाहते हैं कहना पर चुप रहे ऐसा जमाना है
आओ तुम्हे चंदा पे ले जाए
चलो तुम्हे दुनियां दिखाएँ
तारो ने मिलकर छेड़ दी मधुर मिलन की रागनी
यह भीगती हुई फिजा बरसा रही रागनी
गुजर रही है जिंदगी
तेरी यादो के सहारे
कल तुझे काँटों भरी राहों पे चलना होगा
जिंदगी की कड़ी धुप में जलना होगा
तैरना है तो तलाब में आ नदी में क्या रखा है
इश्क करना है तो निचे आ छत पे क्या रखा है
भरोसा है हमको मोहब्बत पे तेरी
तो हंस के देखो निगाहों में मेरी
लहरे बहुत तेज है गोते लगा लो
तुम मुझको अपना बना लो
मेरी छोटी सी जिंदगी में बहुत
ही ज्याद अजीज हो तुम
तेरा मेरा साथ हो
और तू मेरे पास हो
तेरा मेरा साथ हो
और तू मेरे पास हो
जिंदगी खुबसूरत है अगर
साथ देने वाला बेवफा ना हो
हँसते रहा हसने के लिए
तू जी ऐ दिल ज़माने के लिए
कट रही है जिंदगी सुकून से
बस तुम मेरा हाँथ पकडे रहना
हमारे इतनी छोटी ख्वाब
मेरे हाथों में तेरा हाथ
मेरी जान मेरे लिए मेरी
पूरी दुनिया हो तुम
सोचा जो नहीं हसिल हो गया
अब कुछ नहीं चाहिए खुदा
बताऊ क्या क्या इस दिल पर गुजरती है
दिन भर ये निगाहें मिलने को तरसती हैं
—————-
माफ़ी तुझे प्यार करने के लिए
माफ़ी तेरे करीब आने के लिए
मोहब्बत हो चाहे नफरत
सिद्दत से करनी चाहिए
जिसके नजर में तुम बहुत खराब हो
उसकी नजर में तुम कामयाब हो
यह मानते है की हम बड़े बदनसीब हैं
फिर भी ख़ुशी है की उनके हम करीब हैं
मै तो खैर मांगता हु तेरी
दुआ ना कोई और मांगता
Shayari | Love Hindi Shayari
इंतजार घड़ी बेकरारी होती है
समय से न मिलने पर दिल घबराती है
————————————-
अगर दिल घबराए तो मेरा नाम ले लेना
अगर मैं न आऊं तो मेरी तस्वीर चुम लेना
————————————-
नाम लेने और तस्वीर चूमने से दिल नहीं भरता है
जब तक तुम से मिलने होता है दिल में चैन न आता है
————————————-
दिल मेरा बेचैन है चाहत तेरी
तेरी ही यादों में अब जान जा रही है मेरी
————————————-
धीरज धरो मेरे यार हो न बेचैन
मैं आ रहा हूं शीघ्र ही तुमसे मिलाने नयन
————————————-
आओ मेरे यार मिला लो नयन
मेरे दिल को भी आ जाएगा पूरा चैन
————————————-
दिल मेरी बेचैन है तेरी इंतजार में
मैं घायल होकर भी जी रही हूं तेरी प्यार में
————————————-
थोड़ा और इन्तजार करो मैं मिलूंगा जरूर
धीरज धरो मेरी जान मैं थोड़ा हूं मजबूर
————————————-
मजबूरी तेरी कुछ नहीं मैं सब – कुछ समझती हूं
तू मुझे न चाहते हो लेकिन मैं तुमसे प्यार करती हूँ
————————————-
आज तेरे हुस्न का मुझपे हुआ है असर
मैं कहां हूं ये मुझको आज नहीं है खबर
————————————-
मैं तुझसे प्यार करूं तू मुझसे प्यार कर
मेरी जिन्दगी को तू भी आबाद कर
————————————-
मैं तेरे प्यार का दीवान , तू मेरे प्यार की दीवानी
आ हम दोनों की खूब जमेगी आज जवानी
————————————-
कोई खिल के मुरझाता है , तो कोई प्यार पे जान लुटाता है
मैं वो तेरा आशिक हूं , जो दिल पे प्यार लाता हूँ
————————————-
तेरी उम्र है सोलह साल , मैं लड़का हूं बिस साल का
तुझे देखते ही मेरी उम्र हो गई चौबीस साल का
तेरी मस्त नजर जो मुझको घायल करती है सदा
तेरी अठारह की उम्र जो मुझको तड़पाती है सदा
तेरी , यौवन क्या चाल दिखलाती है
कितने आशिक को घायल बनाती है
आज रख दूंगा मैं तेरे सामने ये सारे संसार
तुम अपने दिल में रख लेना मेरा भी प्यार
दिल रात मेरे सामने तुम रहो मैं तुम्हें हरदम देखता रहूं
खुदा भी तुम्हें क्या चीज़ बनाई जो प्यार तुझपे हरदम लुटाता रहूं
प्यासे को पानी पिलाओ तो कोई बात बनेगी
तेरे जैसी हसीना हजार बनेगी
मैं हूं दीवानी तेरे प्यार का , मैं हूं मस्ताना तेरे दीदार का
कुछ भी कहो तुम हसीन मेरा दिल है आज इकरार का
जो गम दे उसी का मैं दीदार करता हूं
मैं उन्हीं को उन्हीं से प्यार करता हूं
जो फूल खिल जाए वह फूल मुरझाना नहीं चाहिए
जो आशिक दिलवर मिल जाए व दिलवर का प्यार रूठना नहीं चाहिए
रात को मैंने दो दो चांद देखा
एक हुस्न को देखा और एक इश्क़ को देखा
सामने चमन हो तो फूल खिल नहीं सकता
अगर दिलवर को प्यार रूठा हो तो उसका प्यार हो नहीं हो नहीं सकता
कोई क्या करे इंसान जो उस इंसान को प्यार नहीं मिलता
कोई क्या करे भगवान जो उस भगवान को कोई पूरा नहीं करता
मर के भी देख जीकर भी देख
तेरे प्यार में हसीनों जहर का घूंट पीकर भी देखा
न तुम आज हंसी न आज मैं हंसु
सारी दुनियां दोनों को सदा चाहती रहे
मेरा दिल तेरे दिल से धरकता क्या है
ये और दिल को ऐसे तड़पता क्या है
सुबह शाम जब देखो तेरा नाम लेता हूं
खुद को खुद से अपना दिल का पैगाम देता हूं
जब आहत होती है , तब ऐसा लगता है की तुम आती हो
मेरे दिल को चुराकर मुझको अपनी से ले जाती हो
जो दिल को छू जाए वही साज होती है
जो दिल पे प्यार लाए वही आशिक होती है
जो दिल को चुराकर बैठे वह दिलदार नहीं होती
जो दिल पे तीर चलाए वह यार नहीं होती
सुबह शाम जब देखो तुम्हीं तुम नजर आती हो
मेरा दिल धड़क जाता है जैसे की तुम झूम जाती हो
जब सामने चमन हो तो बहार आ नहीं सकती
जब दिल से दिल मिले नहीं तो प्यार हो नहीं सकता
साथ – साथ तुम चलो साथ – साथ आज हम चले
आज हम दोनों के दिल में प्यार उमड़ता चले
तेरी याद का चिराग आज जलाएंगे हम
अगर आज तुम नहीं आई तो खुद मिट जाएंगे हम
तू फूलो कि रानी मैं फूल चूसने वाला तेरा भंवरा
जन हम दोनों का हुआ तो गिर गई आज सारी दुनियां
जब दिलवर शरमा जाए तो प्यार होता है
जब आशिक मुस्काए तो दिलवर खुस हो जाता है
मैं गली – गली घूमता हूं तेरे प्यार का गीत सुनाता हूं
तुम हो मेरी हसीना मैं दिल तुम पे आज लुटाता हूं
पढ़ना है तो पढ़ो नीरज की महबूबा की शायरी
पढ़कर तुम खुद जवाब दो ये नीरज की शायरी
प्यार के मोड़ पर हो जाते हैं अक्सर एक्सीडेंट
दिल भी न मिले तो दिल की हो जाती है एक्सीडेंट
गली – गली बदनाम हो गया मैं तेरे प्यार में
तुम इजाजत दो कर दूंगा दिल बेकरार में
गम को तू भी दूर करता चला जा
वे मोहब्बत को तू भी दिल में बसाता चला जा
जब गमे इश्क़ सताता है तो क्या से क्या हो जाता है
जब दिल पर चोट लगती है तो चेहरे भी उदास हो जाता है
न तूफां से खेलो साहिल से खेलो
खेलो तो खुद से खेलो अपनी मुहब्बत से खेलो
साजन तेरी याद मुझको बहुत ही आती है
रात – दिन मुझको सपनों में ही सताती है
तेरी आंखों में शराब ही तो है
ये दिल की बरसात हो तो है
अभी दिल जवां है क्या तुम भी जवान हो
अभी मैं नादान हूं क्या तुम भी नादान हो
सब कहते हैं मुझको दिल का राजा
राजा हूं नहीं पर बजा दूंगा मैं सबका बाजा
चल हट तुझे सूझती नहीं है
मैं कितनी सुन्दर हूं मुझे जंचती नहीं है
फट जाएगा कलेजा बस तुम्हारे ही नाम से
याद आएगा मुझे बस तुम्हारे ही मुलाकात से
तेरी उल्फत पे मुझको उल्फत आया
सारी दुनियां को तुम पे एतवार आया
मोहब्बत में जो मरते हैं , वो नाम करते ही जाते हैं
तुम्हारे याद अपने साथ ही ले के जाते हैं
अभी मैं जवां हूं मुझसे करो प्यार
दिल की दुनियां मैं बैठकर तुम मुझसे कहो इजहार
इंसान एक बार ठोकर खाने से सुधरता है
चाहे कितने भी विपत्ति हो उसका सामना करता है
तेरी यादों का दिन – रात लिए फिरता हूं
मैं अपना गम अपने से लिए फिरता हूं
चेहरे से ये पर्दा हटा सकता नहीं
दिल की बेताबी सुना सकता नहीं
अपने गम को मैं कभी सह सकता नहीं
तेरी आंखों में शराब ही तो है
ये दिल की बेकरारी ही तो है
वे होंठों का जाम टकरा ही जाएगा
दिल की बातों को यह बतला ही जाएगा
शमां जल ही जाएगे परवाने आ ही जाएंगे
देखना सनम हम क्या से क्या हो ही जाएंगे
डर लग रहा है , मुझको आपसे , क्योकि आप है बहुत उदास
दूर कर दूंगा गम आपका , जरा आ जाइये आज मेरे पास
जो सच्चा प्यार है वह कभी नहीं मरता
मोहब्बत करने वाले इस जहां से कभी नहीं डरता
खुद को भी अपनों पे मिला डाला हूं
अपनी मौत अपनों से निकाल डाला हूं
दिल बेताब हो रही है सिर्फ तुम्हारे ही वास्ते
दिल घायल भी होगा सिर्फ तुम्हारे ही वास्ते
हम आप कयामत से गुजर क्यों नहीं जाते
जीने की शिकायत है , तो मर क्यों नहीं जाते
वो बेवफाई है अब भी ये दिल मानता नहीं
कमबख्त ना समझ है उन्हें जानता नहीं
यूं तो मतलब हमारा सीधा – सादा है
पर बताए तो कैसे बताए क्या इरादा है
सिर्फ चाहा ही नहीं तुमको पाना चाहता हूं
दुख दर्द जिन्दगी का बांटना चाहता हूं
कई ऐसे भी मजंनू है जो आहें भरते रहते हैं
कोई चाहे या न चाहें आप यूं ही मरते रहते हैं
तुम बुलाते हो तो मना नहीं होता
चाहते हैं मिलन पर सामना नहीं होता
आते हैं जब याद बेईमान तेरे वायदे
सोये – सोये लगते थे दिल में इरादे
प्यार की डगर पर चलाया क्यों न था
मीठी – मीठी बातों से फंसाया क्यों न था
चूमा तो हवाओ में और मुझ पर गिड बैठे
मैंने तो तुम्हें चाहा मुझसे ही अकड़ बैठे
कोई फूल आज मिल जायेगा
किसी से मोहबत कर बैठा हूँ मै
दिल मेरा धडकता है तेरे इश्क में
मै सोया नहीं आज तेरे प्यार में
ना तुम मुझसे रूठो ना मै तुमसे रूठू
दुनिया कहती रहे मै तमसे प्यार करूँ
ये फूल का गुलदस्ता पड़ा है
लेकिन दिल है हमारा तुम्हारे पास
तू मेरा प्यार है मै तेरा इकरार हूँ
कुछ भी कहो मै होने वाला दिलदार हूँ
तेरे नाम से आज नाम हुआ है
तू चाहे तो बदनाम कर दे
तू मेरा इश्क है मै तेरा प्यार हूँ
आज हंम दोनों मिलके करेंगे राज
दिल मेरा धड़कता है आज तेरे इश्क में
मै रोता हूँ आज तेरे प्यार में
आज तेरे प्यार में छाई है ये भी घटायें
दिल मेरा तेरे पास है और नैन है चार
ये बलखाती अदाएं तेरी ही बहारे
तुझको देख देख के आज झूमती हैं
दिल मेरा खो गया आज तेरे प्यार में
जाने अब क्या हो जायेगा तेरे प्यार में
देखो आज हुस्न ने क्या ढाई है
जैसे दिल में उल्फत लहराई है
कोई फूल जुड़े में तो कोई फूल
बागो में महकता है
देखो आज प्यार की सहनाई बजी है
जैसे दो मोहब्बत करने वाले मिले हों
सारे रस्मे तोड़ के आज आ जाना तुम मेरे पास
कोई कुछ कहे तो कहना मेरा दिल है उनके पास
जब जाऊंगा मै तुम्हारे पास
तुम सबर कर मेरे दिल को बसाये रखना
ये जिन्दगी का नया रिश्ता
हम दोनों को हमेसा कायम रखना है
तेरे नाम से आज दिल धडकता है
सब कहते हैं तुमको ये प्यार किसपे आता है
मेरे दोस्त तुमपे प्यार रहे
ये जिंदगी भर तुमपे प्यार रहे
न तुम मुझसे जुदा हो
न मै तुमसे जुदा होऊंगा
ये तेरी मेरी जिंदगी दुआ है
हम इसी तरह साथ रहें
अपनी सूरत को दिखाकर क्या कमाल कर दी
बिगड़ी जिंदगी को भीख जैसे कर दी
देखो आज क्या सावन की रुत आई है
ये प्यार में किसी से रंग भर लाई है
तेरे सपनो का महल आज मै खुद बनाऊंगा
फिर तुझसे अब कभी छोड़ के नहीं जाऊंगा
खुदा के आगे तू भी रहम कर
ये दिलबर को तू आजाद कर
खुदा आज मिलकर पूछेगा की तुम्हारा प्यार कैसा है
तो मै कहूँगा बिलकुल आपके जैसा है
ऐ हसीना मुझको आज तेरे प्यार में जीना है
कोई कुछ कहे ये जिंदगी तेरे तेरे साथ जीना है
फूल पर बैठा भवरा देखो आज मुस्कुरा रहा है
प्रेम रस का ये भी गीत गा रहा है
मेरे जिंदगी में तुम्हारा प्याए आ नहीं सकता
तुम लाख कोसिस कर लो
तेरे दिल और दिमाग में बस एक ही शायरी है
जो तेरे प्यार की रस भरी निसानी है
मै मरते दम तक तेरा साथ निभाऊंगा
खुद मर जाऊंगा तुझे मरने नहीं दूंगा
तेरे नाम से मेरा प्यार आज मुस्काया है
ये जिंदगी में फिर से बहार बनकर आया है
मै क्या कहू तुम लगती ही खुबसूरत हो
मै तुम्हारे सामने बदसूरत लगता हूँ
आज तुम अओगी मै तुम्हे दिल में बिठाऊंगा
ये प्यार भरा किस्सा आज मै तुम्हे सुनाऊंगा
आज तू भी सुनले मेरी हसीना
तेरे बिना अब मुझे नहीं जीना
सात जनम का साथ आज तुमभी निभाना
निभा कर मुझे तुम खुश कर जाना
कोई फूल गुलसन में खिलते हैं
तो कोई फूल में ही मिलते हैं
तेरे नाम का आज हूँ मै दीवाना
तुम लगा दो आज मेरा ठिकाना
खुद के आगे आज मै सरमाया हूँ
क्या कहूँ आज कितना प्यार आया है तुझपे
जब सामने बाग़ हो तो फूल खिलेगी ही
जब सामने हसीना हो तो दिलबर प्यार करेगा ही
ये साथ जीने मरने की कसम आज तू भी खा ले
मै तेरा आशिक हूँ ये जिंदगी मेरे साथ निभा ले
आज मेरे दिल की बात जान जाओ ना
सुनो नाराज हो मुझसे यार मान जाओना
देखो आज कितने आशिक आ गये
अपने हसीना से दिल बहलाने आ गये
जब दिल में खुशियाँ छाएगी
तब अपने आप सुकून आयेगी
शम्मा तू है मै परवाना हूँ
दीवानी तू है दीवाना मै हूं
पूछ लो शाम से या सुबह से
ये धडकता है तुम्हारे नाम से
मेरा दिल धडकता है
आज तेरे नामो में
जब लगा दिल पे ठेस तो हम खुद सम्भल गये
तेरे पास हम खुद फसने को आ गये
जब प्यार में सोला धड्केगा
तेरे नाम का चर्चा दुनिया करेगी
तुम मानो या ना मानो मै हु तेरा दिलदार
कोई कुछ भी कहे मै हूँ तेरा प्यार
हम दोनों का प्यार जब होगा
तब सारी दुनिया को पता होगा
मै तुझसे प्यार करूँ तू मुझसे प्यार कर
मेरी जिंदगी को तू भी आबाद कर
आओ हसीना हाथ मिलाओ
दिल से दिल मिलाओ तुम
तेरा मुस्कुराता चेहरा देख मै पागल हो गया
दुबारा देखा फिर से तुझे तो मै घायल हो गया
शम्मा तू है मै परवाना हूँ
तेरे दिल का धड़कन आज मै हूँ
मै खूब मुस्कुराउँगी दीदी जीजा को लादाउंगी
दीदी जीजा में झगड़ा हो मै खूब ह्सुंगी
रुनु झुनू बजती है पायल
लड़का जब हो जाता है घायल
चौकलेट था मीठा हसीना थी कमसिन
दीवाना था सुरेश खता था नमकीन
दिल मेरा है पर इसपर
राज किसी और का है
दिन रात मेरे सामने तुम रहो
मै जीभर के देखना चाहता हूँ
तेरा युवन क्या चाल दिखलाती है
कितनी आशिकों को घायल बनाती है
दिल में हो तुम आँखों में तुम
पहली नजर से ही यारा
इश्क करता हूँ कोई मजाक नहीं
तुम भी मुझसे मोहब्बत किया करो
तू मेरा दीवाना मै तेरी दीवानी
बस यही है हमारी कहानी
कोई फूल खिल के मुरझाता है
तो कोई प्यार पे जान लुटाता है
मै तेरे प्यार का दीवाना
तू मेरे प्यार की दीवानी
तेरे नाम के आगे मेरा नाम भी आयेगा
सच कहता हूँ हसीना तेरे बिन नींद नहीं आयेगा
आज तेरे हुस्न का मुझपे हुआ है
मै कान हूँ मुझे खबर नहीं
तू है मेरे दिल की सजनी
मै तेरे दिल का साजन हूँ
दिन तो कट जाता है तेरे बिन
बस रात नहीं गुजारी जाती
मजा आया हदय खिला
दिल से दिल गया मिल
अब तक किसी के फन्दे में आई नहीं हो
इश्क़ मुहब्बत का मजा पाई नहीं हो
आशियाना अब न तेरे दर पे आएंगे
मरते मर जायेंगे आशिक तेरे कहलायेंगे
दिल उसी को दीजिए दिलदार जो हो वो
क्या हिन्दू मुस्लमान कद्रदान जो हो वो
बेदर्द को दिल दे दिया मुफ्त गम खाना पड़ा
वे कद्रदानों के यहाँ जाने से मर जाना भला है
आह जालिम तीर मारा दिल निशाना हो गया
एक यार मेरा था वाे भी बेगाना हो गया
बहुत देर से लाश तड़पती थी पी के इन्तजार में
क्या कफ़न मिलता नहीं उस बेवफा के बाजार में
रूहे मजार पर ये मिसरा खुदायेंगे
मर जाएंगे पर न किसी से लगायेंगे
जरा दीजिए हजार मगर दिल न दीजिए
उल्फत बुरी बला है हर्गिज न दीजिए
बात यह है मेरी जान के बहलाने की
दिल अगर चाहे तो यह बात है मिल जाने की
मौसम है क्या सुहावना तकदीर अदा ये
चढ़ती हुई जवानी बिछड़ने न दे खुदा ये
आता हूँ तेरी गलियों में करता हूँ गंदाई
लानत है ऐसी हुस्न पर कुछ भीख न पाई
कोई न मीत है अपना मतलब का यार है
मंझधार में नाव करके न पार है
चाकर है तेरे रूप के नौकर हैं तेरे चाह के
कितने मरे पड़े है तेरी तिरछी निगाह के
हंसो प्यार करो प्यारी लगता न दम है
करके निबाह देना मुश्किल का काम है
किसी ने दिल लिया तो लुभा-लुभा के लिया
मगर हुजूर ने खंजर चला-चला के लिया
खुदा जाने की अब क्यों हमसे तकरार करती हो
मिलाकर आँख गैरों से हमें बेजार करती हो
सच्ची ही कहती हूँ मैं की तुमसे ज़रा न बोलूँगी
ऑफिस से जब घर आओगे दिल तुम्हारा बहला दूँगी
गाल गुलाबी होंठ शराबी जीना मुश्किल कर देती
तेरी अदा कातिल होती जब हर वो से विद होती
मर्दों से न घबराती गर लम्बा तेरा दिल होता
तू और भी सुन्दर लगती जो गाल पे तेरे तिल होता
चमन में फूल खिलते हैं गले का हार बनने को
खुदा ने हुस्न दिया है किसी से प्यार करने को
मिले जाये कोई ऐश का सामान आखिरी
बाकि है मेरे दिल में ये अरमान आखिरी
लूट रही है जिन्दगी कुछ इस तरह मजबूर हैं
चल रहा तो नंगें पाँव जिस तरह तलवार पर
मैंने खुद घर से तुम्हें आज निकलते देखा
साथ गैरों के चमन में भी टहलते देखा
जानेमन अच्छा नहीं दिल किसी को तोड़ना
फिर न पूछना जीवन ढल जाने के बाद
खुदा खैर करे यह इश्क़ का तो फस्ट इयर है
इधर बेचैन हूँ मैं उधर बेचैन डियर है
मैं तुम पर फ़िदा हूँ तुम मुझे भूल मत जाना
जाना है तो जा छोड़के पर लौट के न आना
मुद्दत से लगे बाग नज़ारे नहीं होते
क्या चांद के नजदीक सितारे नहीं होते
जलाया जिगर हमने फुरकत में तेरी
जले को जलाना मेरी जान बुरा है
सितमगर किसी को सताना बुरा है
खता कुछ न मेरी जमाना बुरा है
नाथ कासिद ये पैगाम दे दे उन्हें
कल का वादा निभाने का वादा करो
आज की रात आई है बनकर दुल्हन
आज की रात आने का वादा करो
लुत्फे बहार कुछ नहीं जो कुछ है वही बहार
किधर क्या उजड़ गया जमाना उजड़ गया जमाना
तुम मेरी जिन्दगी से न खेलो
इक जवां अजनबी से मत खेलो
जिसके पीछे हो गम की कतारें
भूलकर उस ख़ुशी से न खेलो
जो देखिए तो बहुत सिलसिले बहुत रिश्ते
जो सोचिए जहां में तो हर आदमी तन्हा
हमारा दिल सबेरे का सुनहरा जाम हो जाए
चिरागों की तरह आंखे जले जल शाम हो जाए
फेंके हुए शीशे से दिल कितने बनाये हैं
सब जाम का टुटा दीवानों के काम आया
आके देख जा मेरे महकते हुए जख्मों की बहार
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है
कब तक हर एक चीज पर लिख- लिख के नाम तेरा
बदनामियों के डर से मिटा करे कोई
जो मांगते हो तुम वही वक्त नहीं हैं
मसरूफ हूं इतना कि मुझे वक्त नहीं है
मिली है मगर शाम प्यासी मिली है
बहारों में दिल को उदासी मिली है
तुम गैरों से मिलने दिल हमारा फट गया
जो कदम उल्फत का था आगे , पीछे हट गया
हवा से बल उनके रुखसारों पर हिलते हैं
दिले बिमार उठ बैठो कि दोनों वक्त मिलते हैं
पाँव फैला के आराम से सोते होंगे
सर को जानूँ पे रखकर वे रोते होंगे
चले आओ हम हुनर आजमाए
तू तीर आजमा हम जिगर आजमाए
अब तो पछताते हो पछताने से क्या होता है
सीखता है वही अनजान जो कुछ खोता है
लगा जो इश्क़ तो मुकाबला भी जोरदार होता है
कटाये सर जो उल्फत में वही सरदार होता है
हम गरीब से मिलो या न मिलो शाद रहो
तुम सलामत रहो जिन्दा रहो या आबाद रहो
छूट जाऊं गम के साथ से जो निकले दम कहीं
ख़ाक ऐसी जिन्दगी पर तुम कही और हम कहीं
क्या समझते थे आसान लगाना दिल का
जान लेता है मेरी जान लगाना दिल का
लाख चाहत को छिपाए कोई पर छिपती नहीं
प्यार की आंखे और उल्फत की नजर छिपती नहीं
इश्क़ के मतलब में तेरा आज बिस्मिल्ला है
मुहँ से कहता है आफिल दिल से निकलती आह
न घबराइये जल्द आते हैं साहेब
जुदाई के सदमें उठाते हैं साहेब
क्या हाल हो रहा है दिले बेकरार का
आ जार हो किसी के इलाही न प्यार का
जब तक अगर दिल सनम न तेरा- पायेंगे
फिर किस उम्मीद पर कहो हम दिल लगायेंगे
संभल जाओ दीवानों हम खंजर चलाते हैं
दिखा के हम अपनी अदायें तुम्हें मजनूं बनाते है
जवानी के नशे में हमेशा दीवाने रहते हो तुम
भूले से कोई दिल दे दे तो बदनाम करते हो तुम
जवानी चार दिन की चांदनी है न इसपे गुमान करो
किसी दिल वाले से आंखे लड़ाके प्यार करो
प्यार का सौदा होता है दिल से
नजरे चलाती हो तुम गिन-गिन कर
कब तक रहोगी मुँह को छुपाये नकाब में
कब तक रहेगा चाँद-सा मुखड़ा हिजाब में
देख तुझे बाजार में तबियत मचल उठी
किया इशारा तो तुम हम से रूठी रही
छिना है तूने प्यार मेरा दिल
ले जाऊँगा दुल्हन बना के एक दिन
हटा लो घूँघट जलवा दिखाओ तुम
जरा मुस्कुरा के जीना सिखाओ तुम
खुद भी तड़पोगे मगर तड़पाओगे हमको
न तुम जी सकोगे अगर रुलाओगे हमको
लिखता हूँ खत न लिखा जाता है कलम से
दिल चुराकर बैठ गई कहता हूँ कसम से
हर बात तेरी रसीली आ जाता है मजा
वो कौन -सा दिन होगा जब कहेगी आजा
ज़माने में गरीबों का गुजारा नहीं होता
सिवा भगवान् के उनका कोई सहारा नहीं होता
गजब का हुस्न है तेरा न कोई उसका रखवाला
इजाजत है अगर तेरी बन जाऊंगा तेरा घरवाला
हसीनों मान लो कहना ये सिंगार करना छोड़ दो
हो जाओगी बदनाम ये आँख लड़ना छोड़ दो
प्यार करती हो दिल से दगा न देना
तेरे घर हम आये तो भगा न देना
चलो हम भी आज मुकद्दर आजमाते हैं
किसी हसीना से अपना दिल लगाते हैं
अपने घर में तो औंरों को बुलाना छोड़ा
तूने हर एक से आँख लड़ना न छोड़ा
कयामत है किसी से प्यार करना इस ज़माने में
कजा का सामान रखा हुआ है इस जमाने में
तकदीर के किस्मत की बुराई नहीं जाती
बिगड़ी हुई तकदीर बनाई नहीं जाती
आए थे तेरे दर पर और क्या कर गये थे हम
तुमने चाह किया औरों से क्या मर गए थे हम
वह कहाँ जीते रहे जो बेवफाई कर गये
मर गये आखिर किसी से आशनाई का गए
जिस रोज़ मुहब्बत का मजा पा जाओगी
तुम आप ही से मेरे पास आ जाओगी
करती हो प्यार का सौदा तो मेरी कसम ले लो
लगा लो अपने गले से तो मेरी जान भी ले लो
—————–
जख्म हंसकर गुलाब जाते
रंग ओ बू का जवाब हो जाते
तेरा दामन न मिल सका वर्ना
मेरे आंसू शराब हो जाते
——————————————
जानेमन ठीक नहीं है यूँ दुखाना दिल को
ख़त्म हो जाऐगा एक रोज फ़साना दिल का
————————————————
वादे ये ऐतबार कर बैठे
रात भर इन्तजार कर बैठे
————————————–
इसलिए पि रहा हूँ खुदा की कसम
याद इस बेकार की निकल जायेगी
ख़ामोशी अदाएं ये कहती है मुझसे
आज तेरे बाँहों में सिमटना है
आज तुझसे दिल जुदा होगा नही
ये प्यार का किसा खत्म होगा नहीं
मै तेरे चाह का एक तलागर हूँ
मै तेरे प्यर का एक असार हूँ
मोहब्बत में कितने लोग दीवाने बन बैठे
देखा जब भोली सूरत उनपर वो मर बैठे
`रब से भी ज्यादा मै तुझे प्यार करता हूँ
सच में हसीना आज दिल तुम्ही को देता हूँ
ऐ सनम तेरी मीठी मीठी अदाओं ने मारा
और तेरी इशारो ने मारा
दिल में लिखेंगे उनकी ही तस्वीर
ख्वाबो में बसेगी उनकी ही तवीर
फिजाओं में आज बहार बनकर कलियाँ आई है
वो पास नहीं तो क्या ख्वाबो में आई है
एक मुसाफिर है और एक हसीना है
उनसे मेरी नींदे छिना है
‘दिल तू मेरा कहना मान ले
जो मै बात कहू वो तू जान ले
तुम इश्क हो तुम गूल हो
मेरे चेहरे का चमक्ता फूल हो`
तेरे बिना अधुरा हु मै
तेरे से ही पूरा हूँ मै
उनसे मिलने की बस
`दिल में एक ही आस है
ये प्यार का पहली किरण है
ये प्यार का पहला एहसास है
ये दिल बड़ा जालिम है ये मानता नही
हर एक लम्हा तडपती है
उनके नामों का माला जपता हूँ सदा मै
उसके उल्फत करता हूँ दिल से सदा मै
आज सबनम से मोती बिखर जायेगा
आज दिल को भी मेरा कोई जंच जायेगा
साथी छूटे ना जन्म जन्म का
ये रिश्ता छूटे ना `जन्म जन्म का
मेरी नजरो में बस तेरी तस्वीर है
मेरे दिल में तेरी तक़दीर है
आज मोहब्बत का तुमसे तराना बनाऊंगा
तराना बना कर ये गीत तुझे सुनाऊंगा
नाम को आशिक़ कभी रूसवा नहीं करते
कटा देते है वाे गर्दन मगर शिकवा नहीं करते है
खत लिखती हूँ स्याही से कुछ और न समझना
मैं सिर्फ आपकी हूँ किसी और की न समझना
मुहब्बत ऐसी धरकन है जो समझाई नहीं जाती
जुबां पर दिल की बेचैनी कभी लाई नहीं जाती
कली खुद कहती है की हमें फूल बना दो
मसल दो ऐसा की हमें सड़क की धूल बना दो
मेरा प्यार सच्चा है तो तुझे आना ही पड़ेगा
मेरे जनाजे पे तुझको आंसू बहाना ही पड़ेगा
आती जाती हो तुम इशारा करती हो किस पर
समझ नहीं आया अभी तक मरती हो किस पर
बैठी थी घर बना के इस घर के पास आ जा
दिल है उदास मेरा तू मेरे पास आ जा
दिल में छुपा- छुपा कर रखा है प्यार तेरा
जीने न देगा जालिम अब इंतज़ार तेरा
बैठे बिठाये घर में कल रात रो पड़ें
बस याद आ गई थी किसी बात पे रो पड़े
नजरो पे सितम दिल पे जफा होके रहेगी
जुर्म है मोहब्बत तो सजा होके रहेगी
शिकवा तेरे हुजूर किए जा रही हूँ मैं
जो भी हो कुछ कसूर किए जा रही हूँ मैं
यूँ तो खत लिखती हूँ हर रोज़ चाहत से
महज जवाब वाे देते हैं झूठी राहत से
निगाहों में चमक दिल में खुशी महसूस करती हूँ
कि बस मैं तेरी जिंदगी महसूस करती हूँ
मैं बस एक तेरी कमी महसूस करती हूँ
सीने में एक धुंआ कई बार उठके रह गया
निकला न मेरे दिल का गुब्बारा उठके रह गया
दिल शौक हसीनों से लगाना नहीं अच्छा
हो जाओगे बदनाम जमाना नहीं अच्छा
खत लिखूं तो क्या लिखूं काबू में दिल हरदम नहीं
खाक ऐसी जिन्दगी कि हम कहीं और तुम कहीं
लगी है आग दिल में मेरे गमे फुरसत से जलना है
खबर देती है बेताबी की जो आंसू निकलता है
वह ठीक है कोई मरता नहीं किसी की जुदाई से
खुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे
चलो लेकर नजरों से हंसी तेरे नजारे
जिन्दगी काट ही लेंगे तेरी याद के सहारे
आग लग जाती है तो पानी से बुझा लेते है
दिल में लग जाए तो बुझा सकता है कौन
कौन कहता है मुलाकात नहीं होती
दिखते तो रोज हो मगर बात नहीं होती
कुछ और पूछिए हकीकत न पूछिए
क्यों है आप से प्यार यह न पूछिए
पहले कई बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हें एक नजर देखा है
लहार आती है किनारे से पलट जाती है
याद आती है दिल में समा जाती है
लहार और याद में फर्क सिर्फ इतना
लहार बेवक्त आती है याद हर वक्त आती है
दूर नहीं होते जो दिल में रहा करते है
हम तो वह साथी है जो किस्मत से मिला करते है
बेवफा हो तुम फिर भी तुम से प्यार है
दिल में है बेकरारी आँखों में प्यार है
हंसी होंठो से गई हँसा सकता है कौन
नींद आँखों से गई सुला सकता है कौन
उनसे आया न गया हम से बुलाया न गया
फासला प्यार का दोनों से मिटाया न गया
तुमने तीर चलाया तो बात नहीं
जख्म हमने दिखाया तो बुरा मान गए
किसी भी मुस्कुराहट को प्यार न समझना
दो कदम जो साथ चले उसे यार न समझना
तुम्हें गैरों से कब फुरसत, हम अपनों से कब खाली
चलो हो गया मिलना न हम खली न तुम खली
दोस्ती करके भुला दिया तुमने
दीपक जलवा बुझा दिया तुमने
हो इजाजत तो पूछ लूं तुमसे
क्या नजरों से भी गिरा दिया तुमने
रहते है मेरे दिल में जो साये की तरह
बातें करते है वो अब पराये की तरह
दुआ तब्बसुम , सलाम है वादे
जरूरतें कहें चेहरे बदल कर आती है
दिल बहुत उदास है दर्द अब सहा नहीं जाता
यकीन करो अब तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता
कुछ ऐसे आंसू होते है , जो दिल में आते है
बहुत – से राज ऐसे है , जो बतलाए नहीं जाते है
तुम्हारी याद में हम दिल को लुटाते जाएंगे
जख्म खाकर खुद को भी मिटाते जाएंगे
काली घटा छाने से बादल बरस जाते है
आपकी याद आने से हम तरस जाते है
अब उठाने के लिए या खुदा तेरा सहारा क्या
अब हमें डूबना ही है तो कश्ती का किनारा क्या
हमें भूल जाने की इजाजत नहीं
तुम्हें याद करने की आदत नहीं
तुम्हें मुबारक तुम्हारी आदत
हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं
किसे देखूँ , किसे चाहूँ किसे अपना समझूँ
जहाँ की भीड़ में कोई अपना नहीं मिलता
तरखिए इश्क़ पूछिए उनसे
जिनको काँटों पे नींद आई है
जिंदगी को उसी ने समझा है
जिंदगी को जिसने खो के पाया है
खुदा जब हुस्न देता है तो खुशियाँ आती जाती है
निगाहें चार होती है मोहब्बत हो ही जाती है
ये शबनम पेड़ के पत्ते कभी खत्म नहीं होते
जुदाई का होने पर मोहब्बत खफा नहीं होती
तेरे खरुस ने बरबाद कर दिया ए दोस्त
दगा भी देते तो कब के संभल गए होते
कभी उफ़ कभी हाय , कभी खुदाया करती हूँ
वाे हमेशा खुश रहे , जिससे में प्यार करती हूँ
हवाएँ जब चलती है तो पत्ते टूट जाते है
नए यार मिलते है तो पुराने छूट जाते है
मेरे लिए तुम अपना प्यार काम मत करना
अगर मैं न रही तो आँखे नम नहीं करना
नाम तेरी जुबां पर है याद तेरे दिल में है
आने वाले अब तो आ जा , जान अब मुश्किल में है
जान तुम पर निसार करती हूँ
हम नहीं जानते दुआ क्या है
हमको उनसे का की है उम्मीद
जो जानते ही नहीं का क्या है
जख्म तो भर गये पर दाग अभी बाकी है
मौत पे सिर्फ नामो निशान अभी बाकी है
इस भरी दुनियाँ में भला कौन अपना होता है
धोखा वही देता है जिसपे भरोसा होता है
फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता
किरणों को चमकना सिखाया नहीं जाता
कोई न जाता है अपना अपने आप
किसी को अपना बनाया नहीं जाता
मुरझाए हुए फूल की तक़दीर हूँ लेकिन
खटके जो किसी के दिल में वह कांटा तो नहीं
लोग यूँ ही बेकार नहीं होते
रही होगी कुछ मजबूरियाँ
मैं हर जगह घूमी , हर जगह ठोकर खाई
मैं शिकवा करूँ भी तो किससे मैंने किस्मत ही ऐसी पाई
दिल में धड़कन की तरह आँख में आंसू की तरह
तुम मेरे पास रहो , फूलों में खुसबू की तरह
जिन्दगी दूर से चांद भी फूल थी
पास आई तो हर तरफ तड़पती रही
मैं नींद बनकर सपने सजाती रही
वह धुप बनकर नींद चुराता रहा
दिल ही नहीं तो इस दिल का क्या करूँ मैं
पास प्यार नहीं तो इस प्यार का क्या करूँ मैं
किसको सुनाए किस को बताए
कैसी मन में पीर भरी
बीती यादों की आँखों में
अश्कों की एक झील भरी
न शिकवा करते है, न गिला करते है
तुम सलामत रहो बस हम यही दुआ करते है
खूब रोए छिपके घर के चार दीवारी में हम
हाल दिल सुनाने को कोई हम साया न था
मेरी गुस्ताखियों को मेरे , नजराना समझ लेना
अगर ऐसा न हो तो मुझे दीवाना समझ लेना
चाँद के साथ कई दर्द पुराने निकले
कई गम थे जो तेरे गम के बहाने निकले
दिखाना है तो सादगी दिखा , पाना है तो सब को पा
यह दुनिया है बड़ी जालिम , गम से कभी न घबरा
चाहे एक साल का साथ याद न रखो
चाहे साल भर का ध्यान याद न रखो
बस एक मेरी फरियाद है तुमसे कि
जिन्दगी भर मेरा नाम याद रखना
कौन किसके करीब होता है
अपना-अपना नसीब होता है
याद करता है जब अपना कोई
तो दर्द दिल के करीब होते है
हम कितने परेशान है तुम क्या जानों
जलते हुए शमशान है तुम क्या जानों
तुम को नहीं फुरसत जरा भी हाय
हम कुछ पल के मेहमान है तुम क्या जानों
पत्थर भी टूट जाता है नज़र की चोट से
शीशे से भी नरम होते है आशिक का दिल
तू मुझे चाहे या न चाहे ये तेरे बस में है
पर में तुझे न चाहूँ , ये मेरे बस में नहीं
उन यादों को जलाकर कैसे राख कर दूँ
जिन यादों में मेरे होशों हवास अभी बाकी है
जख्म खाए बैठे हैं हम
मत कहो शेर सुनाने के लिए
आरे हम तो शायरी करते है
सिर्फ अपना दर्द मिटाने के लिए
दिल क्यों उदास हो गया , क्या बात हो गई
फिर आज अचानक मुलाकात हो गई
हसरत नहीं , अरमान नहीं , आस नहीं
यादों के सिवा और कुछ मेरे पास नहीं
जीवन की घड़ीयों में कौन किसका होता है
साया भी साथ नहीं देता , जब अंधेर होते है
कश्ती तूफानों में डूब जाती है
जख्म मरहम में डूब जाते है
जब भी सताती है याद तुम्हारी
हम तुम्हारी याद में डूब जाते है
लुटाने को सभी कुछ तेरी राह में निकले
तमन्ना है मेरा दम तेरी बांहो में निकले
मिलकर झुक गई दो निगाहें दिल से दिल का
कलाम न हो सका हाय रे मोहब्बत की मजबूरियाँ
हाथ तो उठा मगर सलाम न हो सका
जाने मोहब्बत का क्या दस्तूर होता है
जिन्हें हम दिल से चाहते है वही हमसे दूर है
फूल शबनम में डूब जाते है
जख़्म मरहम में डूब जाते है
जब मिलता नहीं कोई सहारा
हम आपकी याद में डूब जाते है
आज मुझसे फुरसत में मिलना जिन्दगी
मैं भी एक बाजी प्यार की हरी है जिंदगी
काश वाे नग्में हमें सुनाए न होते
आज उनको सुनकर आँसू आए न होते
अगर इस तरह भूल ही जाना था तो
इतनी गहराई से दिल में समाये न होते

Hindi Shayari
- बात करनी है मेरे कद के बराबर कर
प्यार करना है मेरे प्यार के बराबर कर
—————————-
- क्यों न दुःख हो आप से दूर जाने का
मेरे सीने में भी तो दिल है कोई
पत्थर तो नहीं
—————————-
- तेरी याद में जहां को भूल जाती हूँ मै
क्या वैसे ही तुम्हे याद आती हु में
—————————-
- प्यार इतना करो की बिगड़ जाये हम
थोड़ा डाटा भी करो की सुधर जाये हम

Shayari Wallpaper
दूर नहीं जो दिल में रहा करते हो
सदा खुश रहो हम दिल से यही
दुआ करते है
—————————-
नदी किनारे में खड़ी बीच कमल का फूल
प्यार हमारा बना रहे पास रहो या दूर
—————————-
सागर में पानी इतना समाया नहीं जाता
दिल में प्यार इतना बताया नहीं जाता
—————————-
पल में खफा पल में हॅसते हो
पर हर अदा में खूबसूरत
लगते हो
—————————-
फूल भी गिर जाता है डाली से जुदा होकर
हमको गम होता है आप से जुड़ा होकर
—————————-
बागो में फूल खिलते है बहार बन कर
इस दिल को पड़ना अपना समझ कर
—————————-
हिचकिया दिला कर कैसी उलझन बड़ा रहे हो
याद कर रहे हो या याद आ रहे हो
—————————-
फूलो के सेज पे जीवन गुजारे
आप की इतनी उम्र हो जितने हो तारे
—————————-
फूल खिलते है काटो के साथ
प्यार तुम्हे किया है उमीदो के साथ
—————————-
फूल खिलते है चमन में खिलते रहेंगे
अगर प्यार किसी से नहीं किया तो
फिर मिलते रहेंगे
—————————-
बेताब है कालिया बाग़ में खिलने के लिए
बड़े बेताब है हम आप से मिलने के लिए

Shayari
ना पैगाम याद रखना ना सलाम याद रखना
उम्मीद है इतनी की बस मेरा नाम याद रखना
——————————-
दुआ करती हु तुम्हे दुनिया की खुशी नसीब हो
अगर दुःख या कष्ट आये वो मेरे नसीब हो
—————————-
तेरे सिवा मोहबत अब किसी से नहीं सनम
तेरी कसम नहीं , खुदा की कसम अब नहीं
—————————-
नदिया रुक नहीं सकती पहाड़ चल नहीं सकते
आप भूल सकते है मगर हम भुला नहीं सकते
—————————-
बात रखनी है तेरी , खुदा को भी न रूसवा करेंगे
तुम्हे हम दिल में बैठा कर तुम्हारी पूजा करेंगे
—————————-
सुनते है हर चीज मिला जाती है दुआ से
एक बार तुम्हे मांग कर देखेंगे खुदा से
—————————-
कुछ और तो पूछिए हकीकत मत पूछिए
क्यों है प्यार तुमसे बस यह मत पूछिए
—————————-
हर एक अदा देती है दुआ तुमको
मेरी भी उम्र दे दे खुदा तुमको
—————————-
कभी इनकार करते हो कभी इकरार करते हो
यकीं कैसे करे तुम हमसे प्यार करते हो
—————————-
सामने वो हो नज़ारे झुक जाती है
और सामने न तो नज़ारे सिर्फ उन्हे
तलाश करती है
—————————-
बस यही सोच कर खुश हो जाते है की
तुम हर रोज हमे याद करती हो
—————————-
बन के साथी प्यार की राह में हमसे जुदा न होना
हो जाये सारी दुनिया खफा पर तुम न होना
फिर वही मेरे दिल को याद आने लगे
जिनके दिलमेरे दिल में सामने लगे
उनसे बात में शायरी में करने लगा
वो ख्यालो में जब आने लगा
दीवानगी से भी ज्यादा
दीवाना मत करो
बेवजह किसी का एतबार मत करो
प्यार का इजहार कर के किसी
के प्यार में ज़िन्दगी बर्बाद मत करो
Sad Love Hindi Shayari Wallpaper for Friend
गम छुपाने की अदा को मुस्कराहट मत समझना
किसी के हसी कोउसकी मुस्कुराहट मत समझना
क्यों की हसती हुई आखों में रहता है कोई
जब हसकर इस दिल पेहद से ज्यादा चोट करता है कोई
नदिवो से किनारे छूट जाते है आसमा से तारे छूट जाते है
ज़िन्दगी की राह में अक्सर ऐसा होता है जिन्हे हम दिल से चाहते है
वो ही हम से रूठ जाते है
Love Hindi Shayari Photo Download
वक़्त की आवाज़ से पत्थर भी
पिघल जाते है
कौन किसे याद करता है उम्र भर
वक़्त के साथ भी हालत भी बदल जाते है
[code]<!–nextpage–>[/code]
[code]<!–nextpage–>[/code]
दोस्ती के साथ दर्द मोहबत के साथ गम
इसलिए आज से मोहबत करना कम
Love Hindi Shayari Pics Pictures Download Free
मोहबत करने वाले कभी
कभी तनहा नहीं होते
यादे तो उनके साथ हमेसा रहती है
ज़िन्दगी आ जाओ दुबारा
देख लेने दो सबेरा
उन गालिओ में उन सड़को पे
कर लेने दो मुझे बसेरा
जिन्हे छोड़ कर में चली गई थी
लौटा दो मुझसे वो दुबारा
यह कलम जरा झुक कर चल
ऐसा मुकाम आया है तेरी नोक के
निचे मेरे सनम का नाम आया है
Love Hindi Shayari Photo HD Download
ज़िन्दगी का क्या भरोसा
कब किस गली में साम हो जाये
आरज़ू है दिल की इतनी सी
एक बार नज़र मिले उनसे
और आखिरी सलाम हो जाये
वो हालात से मेरे बेफ़िक्र क्यों रहते है
खवाबो को जब हम अपने असको से धोते है
कभी दीवानगी की जो हमसे बात करते थे
दीवाना वो हमे पागल कहते है
सूखे पतों से प्यार कर लेंगे
पतझड़ में बसंत से प्यार कर लगे
एक बार मुस्कुरा कर कह दो
में तुम्हारी हु
ज़िन्दगी भर तुम्हारा इंतज़ार कर लगे
Love Hindi Shayari Pictures HD
जो सपना मेरी आखो में है उन खाव्बों को पलकों में
सजा लो मुझे उम्मीद है की फिर मिलेंगे हम
यह ज्योत मन में जला लो
ज़िन्दगी किसी की मोहताज़ नहीं होती
दोस्ती सिर्फ जज्बात नहीं होती
कुछ तो ख्याल आया होगा खुदा को बरना
ऐसे ही आप से मुलाकात नहीं होती
तू मुझसे छोड़ कर चली गई
मुझसे उसका गम नहीं
पर मेरे सपनो को छोड़ कर चली गई
यही गम है
Love Hindi Shayari Photo With Couple
मेरे जीवन की प्यार भरी आस हो तुम
जब तक ज़िंदा हु मेरी आस हो तुम
एक पल भी अपने से दूर मत समझना
दिल की धडकन बन हर वक़्त मेरे
पास हो तुम
तुम याद आती हो तो होटो पे
एक मुस्कान सी आ जाती है
तुम यादो से क्या जाती हो
फिर वही उदासी सी आ जाती है
Love Hindi Shayari Pics Images HD
कोई मेरे मन से पूछे
इस उजड़े चमन से पूछे
कैसे हो गई मेरी हालत
मेरे महबूब से पूछे
बहुत ही खूबसूरत हसीं
है आप की पर आप मुस्कुराती ही कम है
दिल चाहता है देखता रहु आप को
पर नज़र पर आप नज़र आती ही काम है
Hindi Shayari is a beautiful way to express your emotions and feelings. Shayari allows you to express your heart’s emotions in words. Hindi Shayari can be used to express your love, sadness, happiness, or any other emotion. Hindi Shayari is a very popular form of poetry in India. Hindi Shayari has been around for centuries and is still very popular today. There are many different types of Hindi Shayari, but all of them are based on the same principles. Hindi Shayari is all about expressing your emotions and feelings in words.
There are many different types of Hindi Shayari, but all of them are based on the same principles. Hindi Shayari is all about expressing your emotions and feelings in words. Hindi Shayari can be used to express your love, sadness, happiness, or any other emotion. Hindi Shayari is a very popular form of poetry in India. Hindi Shayari has been around for centuries and is still very popular today.
If you are looking for Hindi Shayari to express your emotions, then you have come to the right place. Here you will find Hindi Shayari collections that will help you express your emotions in words. Hindi Shayari can be used to express your love, sadness, happiness, or any other emotion. Hindi Shayari is a very popular form of poetry in India. Hindi Shayari has been around for centuries and is still very popular today.
पहले उसने बहुत सहा होगा
तब जाकर उसने मुझे बेवफा कहा होगा
यू ही नहीं उठा इस दिल में तूफान
जरूर किसी के खाव्बों का महल
ढहा होगा
तेरे प्यार पाने को दिन रात तड़पता हु
तेरी रेशमी जुल्फों के तले
अपनी ज़िन्दगी सवारने की हसरत लिए
तेरी गलियो से हर रोज
गुजरता हु
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा सात फेरो के साथ कोई
तुमसे बांध जायेगा अभी भी वक़्त है सोच लो
क्या पता कल कौन कैसे तुम्हे मिल जायेगा
हुस्न और इश्क़ का बंधन
देर तक नहीं रहता
कोई हसीन मौसम देर तक नहीं रहता
दिल टूटे या घर किसी का उजाड़ जाये
बेवफा के दिल में प्यार ज्यादा देर तक नहीं रहता
जब आवाज़ तुम्हारी सुनाई देती है
तो तेरे सिवा कोई और नज़र नहीं आता
हज़ारो सपने दिखाई देते है
एक दूजे में समां जाये
वो ठिकाना नज़र नहीं आता
सितारों की दुनिया में जाने का ख्वाब नहीं
पर आसमा को छूने की तमना है
मंजिल मिले या ना मिले
पर मंजिल तक जाने की
तमना है
ना तुम कुछ कहे
ना हम कुछ कहे
फिर भी जाने क्या बात हुई
हम तुम बिछड़ गए
हर बार तुम्हारी सलामती की दुआ की है
तेरी आरजू में अपनी हस्ती फ़ना की है
तुम ही दामन अपना बचा गए मुझसे
मैंने तो मरते दम तक वफ़ा की है
दिल मचल जाता है तुझे पाने के लिए
खुद को रोक लेती हु ज़माने के लिए
तुमसे कोई शिकायत नहीं
और किसी के क्या करे तुम्हे पाने के लिए
तेरी चाहत में पागल महबूबा
ना जाने कितनी पागल होगी
मगर तेरी दिल फेक अदाओ ने
मुझपे तीर चला कर
आशिक बना दिया
तुमसे नज़र मिलते ही
मेरा दिल धक् धक् करने लगता है
तुम जब पास आती हो मेरा
मन बहकने लगता है
तनहा सही अकेला सही मजबूर हमारा प्यार है
चाँद चकोर की तरह इंतज़ार बेसुमार है
मिलान की बेला ना सही
फिर भी हमे आप से प्यार है
ओस की बुँदे पतों
पे गिर जाती होगी
सूरज की किरणे तुम्हे जगाने
रोज सुबह को आती होगी
पलकों को खुलते ही ओझल होकर
दिन ढलने तक
वो तुम्हे भी रुलाती होगी
तुमसे है दिन मेरा तुमसे मेरी रात है
तेरे बिन ना मर सकता ना जीने की बात है
मैंने ज़िन्दगी गुजारी है ऐसे मक़ाम से
अब तो नफ़रत सी हो गई है प्यार के नाम से
मुरझा गए फूल पर बहार वही है
दूर रहते हो पर प्यार वही है
माना की मिल नहीं पा रहे है
पर आँखो में इंतज़ार वही है
मोहबत की अब आस ही रहने दो
ज़िन्दगी मेरी उदास ही रहने दो
सारे समंदर तुम्हे मुबारक हो
मेरे होठो पे बस प्यास ही रहने दो
ज़िन्दगी सबको मिले
जरुरी तो नहीं
मोहबत सबको मिले जरुरी तो नहीं
कुछ लोग बहुत याद आते है
वो भी हमे याद करे जरुरी तो नहीं
रो रो कर पूछा मुझसे मेरे पाँव के चलो ने
बस्ती कितनी दूर बसा ली है दिल में
बसने वालो ने
मेरी निगाहो से तू दूर मत जा
वो लम्हा सारी यादे वो तनहा भरी बाते
मुझसे ऐसे न तडपा
तोड़ कर आखो की बंदिशे
मेरे अश्क का समंदर निकला
मेरे पाक मोहबत का कब्र
मेरे महबूब के सीने के अंदर निकला
सुबह होगी शाम भी होगी
हर लम्हा तेरे नाम होगी
एक बार मुस्कुरा दो
यह ज़िन्दगी तेरे नाम होगी
मेरे हसीं खव्बों की परवाज़ हो तुम
एक उफनते प्यार की आगाज़ हो तुम
क्यों न हो भला दिल लगी भला आप से
मेरी बे पनाह प्यार की मुमताज हो तुम
पंछी कहता है गगन बदला है
भवरें कहता है चमन बदला है
लेकिन प्यार कहता है प्यार तो
वही है सिर्फ चेहरा बदला है
मै गम में हु फिर भी
मेरी आखे तर नहीं
में कैसे जिए जा रही हु
किसी को खबर भी नहीं है
उसने तो मेरे जख्म का
कुछ यु किया इलाज
मरहम भी जो लगया
वो भी काटो की नोक से
बेगुनाह को क्या मुजरिम बना दिया
तुम्हारे घर वालो ने
छिन लिया मुझसे तुम्हे जालिम ज़माने ने
बारिस की बूंदो सी आये तुम और चले गए
रह गई यादे और भीगा सा एहसास
तेरे प्यार में तड़पती हु इस कदर
तुझे पाने के लिए मचलती हु इस कदर
तुझे देख कर आहे भर्ती हु इस कदर
पर वो बेवफा क्या समझे गई मेरी कदर
दिल की गली में कोई गम ना हो
बस हमारी यह दोस्ती कभी कम न हो
यह दुआ है हमारी तुम खुश रहो
क्या पता कल हम न हो।
दिल टूट कर ऐसा हुआ की
आखो से ऐसा रोया न गया
जख्म कुछ ऐसे थे की
रोना तो आया पर रोया
नहीं गया
आज अगर तुम मेरे साथ नहीं हो
इसमें तेरे खता नहीं
मेरे दिल में तो बस तुम हो
और तेरी यादो में ही
मेरी ज़िन्दगी है
चाँद भी आये थे
जमी पे अपना रूप बदलकर
मत पूछो यारो किस कदर बर्बाद किया
उसने अपनी चांदनी बदल कर।
मेरी यह बात तेरी हर बात
वो बात से अच्छी होगी
मेरी वो रात तेरी हर रात से अच्छी होगी
अपनी डोली से सर निकल कर देखना
वो भी तुम से अच्छी होगी
उनकी तसबीर को सीने से लगा लेते है
इस कदर जुदाई का गम मिटा लेते है
किसी तरह जिक्र हो जाये उनका
तो हस कर अपनी पलके झुका लेते है
पीते रहे तेरे खातिर
घूट कड़वे हज़ार बार
ज़िन्दगी से नहीं मगर
हारे तेरे प्यार से बार बार
खुदा उसे हर खुशी दे
मेरे दिल की दुआ कबूल कर
कर दुख सह लेंगे
उसका दामन काँटो से दूर कर।
कल रात यु दिल में
तेरी खोई हुई याद आई
जैसे बीराने में चुपके से बहार आई
सागर से कम है नदी की गहरई
आप में दिखती है मुझे अपनी परछाई
हम वो खुश्बू नहीं जो
फूलो के साथ फ़ना हो जाते
हम वो काटे है जो
चूमकर भी याद आते है
दिल ने लाख समझाया
तुम्हे याद करना छोड़ दू
पर तुम जो मेरी सासो में
बसी हो तो क्या सास लेना
छोड़ दू
हमने अपनी हर सास पे
नाम तेरे लिख दिया
तुझे पाने के खातिर
खुद को पागल कर दिया
हर एक कसिस दिल में उतरती थी
झिलमिल सी आखे हमपे पड़ती थी
चाहत का सैलाब जब दिल में उतरता था
उनको ऐसे देखने के लिए दिल भी तड़पता था
आज का मौसम बड़ा सुहाना है
इन हसीं बादिवो में जीने का
मज़ा ही सबसे प्यारा है
तुम्ही से सुरु मोहबत हमारी
तुम्ही पे ख़तम होगी चाहत हमारी
जो गर करे गैर से यारी
खुद छीन ले ज़िन्दगी हमारी
भूल जाओ ज़िन्दगी में
और भी प्यार हो जायेगा
कुछ मिलेंगे अपने और
कुछ खो जायेगे
न जाने क्यों यह आखे उदास रहती है
इन आखो में किसी की तलाश रहती है
यह जानकर वो मेरी किस्मत में नहीं
फिर भी उन्हें पाने की आस रहती है
मौसम के साथ हर वक़्त को बदलते देखा है
चांदनी के लिए चाँद को भी तरसते देखा है
जिसे लोग कहते है आँशु
उसी आशु को आसमा से बरसते देखा है
दिन तुमसे होगी रात तुमसे होगी
मोहबत की मुलाकात तुम से होगी
बात चाहे कोई भी हो कैसे भी हो
हर बार प्यार की शुरुआत तुमसे ही होगी
हर खामोसी का मतलब इंकार नहीं होता
हर नाकामी का मतलब हार नहीं होता
क्या हुआ हम तुम्हे पा नहीं सके
तो सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता
जल ना होता तो जी नहीं पाते
थल न होता तो थम नहीं पाते
हवा ना होती तो हम ना होते
हम ना होते तो गम ना होते

