Shayari – Wondering ways to download Hindi Shayari in online sites for free? Well, you’ll get an ample number of options by visiting our site. However, not every online websites enable free and straightforward download of the photographs. In this respect, you can trust us and check out the Love Hindi Shayari Pics Photo Wallpaper that are available in our site. You can select beautiful Hindi Shayari Wallpaper Download with humorous quotes written thereon that can be apt to make others smile. After from this, you will be able to easily download the photo on your device and obtain it set for your Whatsapp, Facebook or Instagram display photo.
फिर वही मेरे दिल को याद आने लगे
जिनके दिलमेरे दिल में सामने लगे
उनसे बात में शायरी में करने लगा
वो ख्यालो में जब आने लगा
दीवानगी से भी ज्यादा
दीवाना मत करो
बेवजह किसी का एतबार मत करो
प्यार का इजहार कर के किसी
के प्यार में ज़िन्दगी बर्बाद मत करो
गम छुपाने की अदा को मुस्कराहट मत समझना
किसी के हसी कोउसकी मुस्कुराहट मत समझना
क्यों की हसती हुई आखों में रहता है कोई
जब हसकर इस दिल पेहद से ज्यादा चोट करता है कोई
नदिवो से किनारे छूट जाते है आसमा से तारे छूट जाते है
ज़िन्दगी की राह में अक्सर ऐसा होता है जिन्हे हम दिल से चाहते है
वो ही हम से रूठ जाते है
वक़्त की आवाज़ से पत्थर भी
पिघल जाते है
कौन किसे याद करता है उम्र भर
वक़्त के साथ भी हालत भी बदल जाते है
दोस्ती के साथ दर्द मोहबत के साथ गम
इसलिए आज से मोहबत करना कम
मोहबत करने वाले कभी
कभी तनहा नहीं होते
यादे तो उनके साथ हमेसा रहती है
ज़िन्दगी आ जाओ दुबारा
देख लेने दो सबेरा
उन गालिओ में उन सड़को पे
कर लेने दो मुझे बसेरा
जिन्हे छोड़ कर में चली गई थी
लौटा दो मुझसे वो दुबारा
यह कलम जरा झुक कर चल
ऐसा मुकाम आया है तेरी नोक के
निचे मेरे सनम का नाम आया है
ज़िन्दगी का क्या भरोसा
कब किस गली में साम हो जाये
आरज़ू है दिल की इतनी सी
एक बार नज़र मिले उनसे
और आखिरी सलाम हो जाये
वो हालात से मेरे बेफ़िक्र क्यों रहते है
खवाबो को जब हम अपने असको से धोते है
कभी दीवानगी की जो हमसे बात करते थे
दीवाना वो हमे पागल कहते है
सूखे पतों से प्यार कर लेंगे
पतझड़ में बसंत से प्यार कर लगे
एक बार मुस्कुरा कर कह दो
में तुम्हारी हु
ज़िन्दगी भर तुम्हारा इंतज़ार कर लगे
जो सपना मेरी आखो में है उन खाव्बों को पलकों में
सजा लो मुझे उम्मीद है की फिर मिलेंगे हम
यह ज्योत मन में जला लो
ज़िन्दगी किसी की मोहताज़ नहीं होती
दोस्ती सिर्फ जज्बात नहीं होती
कुछ तो ख्याल आया होगा खुदा को बरना
ऐसे ही आप से मुलाकात नहीं होती
तू मुझसे छोड़ कर चली गई
मुझसे उसका गम नहीं
पर मेरे सपनो को छोड़ कर चली गई
यही गम है
मेरे जीवन की प्यार भरी आस हो तुम
जब तक ज़िंदा हु मेरी आस हो तुम
एक पल भी अपने से दूर मत समझना
दिल की धडकन बन हर वक़्त मेरे
पास हो तुम
तुम याद आती हो तो होटो पे
एक मुस्कान सी आ जाती है
तुम यादो से क्या जाती हो
फिर वही उदासी सी आ जाती है
कोई मेरे मन से पूछे
इस उजड़े चमन से पूछे
कैसे हो गई मेरी हालत
मेरे महबूब से पूछे
बहुत ही खूबसूरत हसीं
है आप की पर आप मुस्कुराती ही कम है
दिल चाहता है देखता रहु आप को
पर नज़र पर आप नज़र आती ही काम है
पहले उसने बहुत सहा होगा
तब जाकर उसने मुझे बेवफा कहा होगा
यू ही नहीं उठा इस दिल में तूफान
जरूर किसी के खाव्बों का महल
ढहा होगा
तेरे प्यार पाने को दिन रात तड़पता हु
तेरी रेशमी जुल्फों के तले
अपनी ज़िन्दगी सवारने की हसरत लिए
तेरी गलियो से हर रोज
गुजरता हु
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा सात फेरो के साथ कोई
तुमसे बांध जायेगा अभी भी वक़्त है सोच लो
क्या पता कल कौन कैसे तुम्हे मिल जायेगा
हुस्न और इश्क़ का बंधन
देर तक नहीं रहता
कोई हसीन मौसम देर तक नहीं रहता
दिल टूटे या घर किसी का उजाड़ जाये
बेवफा के दिल में प्यार ज्यादा देर तक नहीं रहता
जब आवाज़ तुम्हारी सुनाई देती है
तो तेरे सिवा कोई और नज़र नहीं आता
हज़ारो सपने दिखाई देते है
एक दूजे में समां जाये
वो ठिकाना नज़र नहीं आता
सितारों की दुनिया में जाने का ख्वाब नहीं
पर आसमा को छूने की तमना है
मंजिल मिले या ना मिले
पर मंजिल तक जाने की
तमना है
ना तुम कुछ कहे
ना हम कुछ कहे
फिर भी जाने क्या बात हुई
हम तुम बिछड़ गए
हर बार तुम्हारी सलामती की दुआ की है
तेरी आरजू में अपनी हस्ती फ़ना की है
तुम ही दामन अपना बचा गए मुझसे
मैंने तो मरते दम तक वफ़ा की है
दिल मचल जाता है तुझे पाने के लिए
खुद को रोक लेती हु ज़माने के लिए
तुमसे कोई शिकायत नहीं
और किसी के क्या करे तुम्हे पाने के लिए
तेरी चाहत में पागल महबूबा
ना जाने कितनी पागल होगी
मगर तेरी दिल फेक अदाओ ने
मुझपे तीर चला कर
आशिक बना दिया
तुमसे नज़र मिलते ही
मेरा दिल धक् धक् करने लगता है
तुम जब पास आती हो मेरा
मन बहकने लगता है
तनहा सही अकेला सही मजबूर हमारा प्यार है
चाँद चकोर की तरह इंतज़ार बेसुमार है
मिलान की बेला ना सही
फिर भी हमे आप से प्यार है
ओस की बुँदे पतों
पे गिर जाती होगी
सूरज की किरणे तुम्हे जगाने
रोज सुबह को आती होगी
पलकों को खुलते ही ओझल होकर
दिन ढलने तक
वो तुम्हे भी रुलाती होगी
तुमसे है दिन मेरा तुमसे मेरी रात है
तेरे बिन ना मर सकता ना जीने की बात है
मैंने ज़िन्दगी गुजारी है ऐसे मक़ाम से
अब तो नफ़रत सी हो गई है प्यार के नाम से
मुरझा गए फूल पर बहार वही है
दूर रहते हो पर प्यार वही है
माना की मिल नहीं पा रहे है
पर आँखो में इंतज़ार वही है
मोहबत की अब आस ही रहने दो
ज़िन्दगी मेरी उदास ही रहने दो
सारे समंदर तुम्हे मुबारक हो
मेरे होठो पे बस प्यास ही रहने दो
ज़िन्दगी सबको मिले
जरुरी तो नहीं
मोहबत सबको मिले जरुरी तो नहीं
कुछ लोग बहुत याद आते है
वो भी हमे याद करे जरुरी तो नहीं
रो रो कर पूछा मुझसे मेरे पाँव के चलो ने
बस्ती कितनी दूर बसा ली है दिल में
बसने वालो ने
मेरी निगाहो से तू दूर मत जा
वो लम्हा सारी यादे वो तनहा भरी बाते
मुझसे ऐसे न तडपा
तोड़ कर आखो की बंदिशे
मेरे अश्क का समंदर निकला
मेरे पाक मोहबत का कब्र
मेरे महबूब के सीने के अंदर निकला
सुबह होगी शाम भी होगी
हर लम्हा तेरे नाम होगी
एक बार मुस्कुरा दो
यह ज़िन्दगी तेरे नाम होगी
मेरे हसीं खव्बों की परवाज़ हो तुम
एक उफनते प्यार की आगाज़ हो तुम
क्यों न हो भला दिल लगी भला आप से
मेरी बे पनाह प्यार की मुमताज हो तुम
पंछी कहता है गगन बदला है
भवरें कहता है चमन बदला है
लेकिन प्यार कहता है प्यार तो
वही है सिर्फ चेहरा बदला है
मै गम में हु फिर भी
मेरी आखे तर नहीं
में कैसे जिए जा रही हु
किसी को खबर भी नहीं है
उसने तो मेरे जख्म का
कुछ यु किया इलाज
मरहम भी जो लगया
वो भी काटो की नोक से
बेगुनाह को क्या मुजरिम बना दिया
तुम्हारे घर वालो ने
छिन लिया मुझसे तुम्हे जालिम ज़माने ने
बारिस की बूंदो सी आये तुम और चले गए
रह गई यादे और भीगा सा एहसास
तेरे प्यार में तड़पती हु इस कदर
तुझे पाने के लिए मचलती हु इस कदर
तुझे देख कर आहे भर्ती हु इस कदर
पर वो बेवफा क्या समझे गई मेरी कदर
दिल की गली में कोई गम ना हो
बस हमारी यह दोस्ती कभी कम न हो
यह दुआ है हमारी तुम खुश रहो
क्या पता कल हम न हो।
दिल टूट कर ऐसा हुआ की
आखो से ऐसा रोया न गया
जख्म कुछ ऐसे थे की
रोना तो आया पर रोया
नहीं गया
आज अगर तुम मेरे साथ नहीं हो
इसमें तेरे खता नहीं
मेरे दिल में तो बस तुम हो
और तेरी यादो में ही
मेरी ज़िन्दगी है
चाँद भी आये थे
जमी पे अपना रूप बदलकर
मत पूछो यारो किस कदर बर्बाद किया
उसने अपनी चांदनी बदल कर।
मेरी यह बात तेरी हर बात
वो बात से अच्छी होगी
मेरी वो रात तेरी हर रात से अच्छी होगी
अपनी डोली से सर निकल कर देखना
वो भी तुम से अच्छी होगी
उनकी तसबीर को सीने से लगा लेते है
इस कदर जुदाई का गम मिटा लेते है
किसी तरह जिक्र हो जाये उनका
तो हस कर अपनी पलके झुका लेते है
पीते रहे तेरे खातिर
घूट कड़वे हज़ार बार
ज़िन्दगी से नहीं मगर
हारे तेरे प्यार से बार बार
खुदा उसे हर खुशी दे
मेरे दिल की दुआ कबूल कर
कर दुख सह लेंगे
उसका दामन काँटो से दूर कर।
कल रात यु दिल में
तेरी खोई हुई याद आई
जैसे बीराने में चुपके से बहार आई
सागर से कम है नदी की गहरई
आप में दिखती है मुझे अपनी परछाई
हम वो खुश्बू नहीं जो
फूलो के साथ फ़ना हो जाते
हम वो काटे है जो
चूमकर भी याद आते है
दिल ने लाख समझाया
तुम्हे याद करना छोड़ दू
पर तुम जो मेरी सासो में
बसी हो तो क्या सास लेना
छोड़ दू
हमने अपनी हर सास पे
नाम तेरे लिख दिया
तुझे पाने के खातिर
खुद को पागल कर दिया
हर एक कसिस दिल में उतरती थी
झिलमिल सी आखे हमपे पड़ती थी
चाहत का सैलाब जब दिल में उतरता था
उनको ऐसे देखने के लिए दिल भी तड़पता था
आज का मौसम बड़ा सुहाना है
इन हसीं बादिवो में जीने का
मज़ा ही सबसे प्यारा है
तुम्ही से सुरु मोहबत हमारी
तुम्ही पे ख़तम होगी चाहत हमारी
जो गर करे गैर से यारी
खुद छीन ले ज़िन्दगी हमारी
भूल जाओ ज़िन्दगी में
और भी प्यार हो जायेगा
कुछ मिलेंगे अपने और
कुछ खो जायेगे
न जाने क्यों यह आखे उदास रहती है
इन आखो में किसी की तलाश रहती है
यह जानकर वो मेरी किस्मत में नहीं
फिर भी उन्हें पाने की आस रहती है
मौसम के साथ हर वक़्त को बदलते देखा है
चांदनी के लिए चाँद को भी तरसते देखा है
जिसे लोग कहते है आँशु
उसी आशु को आसमा से बरसते देखा है
दिन तुमसे होगी रात तुमसे होगी
मोहबत की मुलाकात तुम से होगी
बात चाहे कोई भी हो कैसे भी हो
हर बार प्यार की शुरुआत तुमसे ही होगी
हर खामोसी का मतलब इंकार नहीं होता
हर नाकामी का मतलब हार नहीं होता
क्या हुआ हम तुम्हे पा नहीं सके
तो सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता
जल ना होता तो जी नहीं पाते
थल न होता तो थम नहीं पाते
हवा ना होती तो हम ना होते
हम ना होते तो गम ना होते